लोग सोचते हैं गंगा मैं नहाने से सारे पाप धुल जाते हैं यदि ऐसा होता तो क्या गंगा माँ ने सबको लाइसेंस दिया है कि रोज एक पाप करो और मुझमे डुबकी मारकर सारे पाप धो लो । गंगा का अर्थ पवित्रता से है उसका अर्थ स्वार्थी लोगों ने अपने मतलब के लिए पाप को धोने वाली माँ से लिया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें